Translate

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

“जहाँ बबूल वहाँ मारवाड और जहाँ आम वह मेवाड़”


“ऐसे हुआ था मेवाड़ और मारवाड में सीमा निर्धारण”
मेवाड़ और मारवाड के बीच स्थायी सीमा निर्धारण महाराणा कुम्भा और जोधा के वक़्त हुआ. पर इसके पीछे की कहानी बहुत रोचक है. सीमा तय करने के लिए जोधा और कुम्भा के मध्य संधि हुई. “जहाँ बबूल वहाँ मारवाड और जहाँ आम-आंवला वह मेवाड़” की तर्ज पर सीमा निर्धारण था. क्या था बबूल और आम का अर्थ. इसे समझने के लिए संक्षिप्तता में रहते हुए इतिहास में चलते है.
सन 1290 में दिल्ली में जलालुद्धीन ने खिलजी वंश की स्थापना की. उस वक्त मध्य भारत पर कब्ज़ा करने के लिए उसने अपने भतीजे और दामाद अलाउद्दीन खिलजी को मालवा पर आक्रमण के लिए भेजा. बाद में विंध्यांचल पार कर उसने देवगिरी (वर्तमान औरंगाबाद) के राजा रामचंद्र को हराया. तत्काल बाद उसने अपने श्वसुर जलालुद्दीन की हत्या कर खुद को दिल्ली का शासक घोषित कर दिया. 1310 में उसने चित्तोड़ पर आक्रमण किया. उस वक़्त चित्तोड़ पर रावल रतनसिंह (पहले मेवाड़ के शासक रावल उपाधि धारण करते थे) का शासन था. सुल्तान लड़कर नहीं किन्तु छल कर सफल हुआ. यहाँ पहले पद्मिनी की शीशे में शक्ल देखने और बाद में जौहर का वृतांत है. चित्तोड़ किले की तलहटी में स्थित एक मकबरे में 11 मई 1310 में चित्तोड़ फतह का जिक्र है. अलाउद्दीन ने चित्तोड़ अपने बेटे खिजर को दिया और चित्तोड़ को नया नाम मिला: खिजराबाद. यह वर्णन गौरीशंकर ओझा की “उदयपुर राज्य का इतिहास” में मिलता है. बाद में खिजर दिल्ली चला गया और पीछे रतनसिंह के भांजे मालदेव सोनगरा को करदाता के रूप में चित्तोड़ सौंप दिया. बाद में हम्मीर ने चित्तोड़ पर गुहिल वंश का राज पुनः कायम किया. हम्मीर सिसोद जागीर से था सो यह वंश सिसोदिया कहलाया.

हम्मीर के समय से मेवाड़ के शासकों ने “राणा” उपाधि को धारण किया. हम्मीर ने मेवाड़ का पुनः उद्धार किया. इडर, बूंदी आदि को पुनः जीता. हम्मीर के बाद क्रमशः उसका पुत्र क्षैत्र सिंह और पौत्र लक्षसिंह राणा बना. लक्षसिंह राना लाखा के नाम से प्रसिद्द हुआ. लाखा के वक़्त जावर गांव में चांदी की खाने निकल आई और मेवाड़ समृद्ध राज्य बना.
इसके बाद की घटना बहुत अद्वितीय घटी. मंडोर के राठोड़ चूंडा ने अपने छोटे बेटे कान्हा को युवराज बनाना चाहा, जो उस वक़्त की शासन परंपरा के खिलाफ था. चूंडा का ज्येष्ठ पुत्र रणमल नाराज होकर राना लाखा की शरण में मेवाड़ आ गया. रणमल के साथ उसकी बहन हंसाबाई भी मंडोर से मेवाड़ आ गयी. रणमल ने बहन हंसाबाई की शादी लाखा के बड़े बेटे “चूंडा” से करवाने की चाह में राणा के पास शकुन का नारियल भेजा. राणा उस वक्त दरबार में थे और उन्होंने ठिठोली में कह दिया कि उन्हें नहीं लगता कि उन जैसे बूढ़े के लिए ये नारियल आया है सो चूंडा आकर ये नारियल लेगा. मजाक में कही गयी बात से लाखा के बेटे को लगा कि राणा की अनुरक्ति हंसाबाई की ओर है. उन्होंने आजीवन कुंवारा रहने और हंसाबाई का विवाह अपने पिता से करवाने की भीष्म प्रतिज्ञा की. यह भी प्रण किया कि राणा और हंसाबाई की औलाद ही मेवाड़ की शासक बनेगी.
राणा लाखा और हंसाबाई के पुत्र मोकल को मेवाड़ की गद्दी मिली. मरते वक़्त लाखा ने ये व्यवस्था की कि मेवाड़ के महाराणाओ की ओर से जो भी नियम पट्टे जारी किये जायेंगे उन पर भाले का राज्य-चिन्ह चूंडा और उसके वंशधर करेंगे, जो बाद में सलूम्बर के रावत कहलाये.
चूंडा ने मोकल के साथ मिलकर मेवाड़ को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी किन्तु मामा रणमल को यह डर था कि चूंडा मौका मिलने पर मोकल को मरवा देगा. उसने बहन हंसाबाई के कान भरे. हंसाबाई ने चूंडा को विश्वासघाती बताकर मेवाड़ से चले जाने का आदेश दे दिया. व्यथित चूंडा ने मेवाड़ छोड़ने का निश्चय किया किन्तु इतिहासकार लिखते है कि उसने राजमाता से कहा था कि अगर मेवाड़ में कुछ भी बर्बादी हुई तो वह पुनः लौटेगा. चूंडा अपने भाई राघवदेव को मोकल की रक्षार्थ मेवाड़ में छोड़ दिया.चूंडा के जाते ही रणमल अपने भांजे मोकल का संरक्षक बन गया. वह कई बार मोकल के साथ राजगद्दी पर बैठ जाता, जो मेवाड़ के सामंतो को बुरा लगता. रणमल स्वयं मेवाड़ का सामंत तो हो गया पर उसका पूरा ध्यान अपने मूल राज्य मंडोर की तरफ था. उसने मंडोर से राठोडों को बुलाकर मेवाड़ के मुख्य पद उन्हें दिए. राजा श्यामलदास “वीर विनोद” में लिखते है कि मेवाडी सामंतों को यह नागवार गुज़रा. उन्हें लगता था कि मेवाड़ अब मारवाड का हिस्सा हो जायेगा ! इसी दौरान जब मारवाड में उत्तराधिकार का संकट आया तो रणमल ने मेवाड़ की सेना के सहारे मंडोर पर कब्ज़ा कर लिया. एक बार मौका पाकर रणमल ने भरे दरबार में चूंडा के भाई राघवदेव की हत्या कर दी. इस दौरान गुजरात के सुल्तान अहमदशाह से युद्ध के दौरान मोकल के साथ स्व. राणा लाखा की पासबान (रखैल ) के दो बेटे चाचा और मेरा, भी मोकल के साथ हुए. युद्ध जीत लिया गया किन्तु चाचा और मेरा को यथोचित सम्मान नहीं मिला. कारण था रखैल के पुत्र होना. बाद में इन दोनों ने मोकल को धोखे से मार डाला. विविध घटनाक्रम के बाद मोकल का बेटा कुम्भकर्ण (कुम्भा) राणा बना.

कुम्भा को भी रणमल का साथ मिला. किन्तु एक बार रणमल ने नशे में किसी पासबान दासी को कह दिया कि वह कुम्भा को मार कर मेवाड़ और मारवाड का शासक बनेगा. बात जब कुम्भा तक पहुंची तो उन्हें यह नागवार गुज़रा. रणमल स्थिति भांपकर चित्तोड़ दुर्ग छोडकर तलहटी में आकर रहने लगा. इसी दौरान रणमल की हत्या कर दी गई. उसका बेटा जोधा मेवाड़ से भाग निकला.

बाद में मंडोर, लूनकरनसर, पाली, सोजत, मेड़ता आदि राज्य भी मेवाड़ के अंतर्गत हो गए. ऐसे में जोधा छिपते छिपाते बीकानेर के पास जाकर छिप गया. कालांतर में राजमाता हंसाबाई ने अपने पौत्र कुम्भा से भतीजे जोधा के लिए अभयदान माँगा. महाराणा कुम्भा ने वचन दिया. उसी से अभय होकर जोधा ने मडोर पुनः अपने कब्ज़े में किया. किन्तु अभयदान के चलते वह धीरे धीरे सोजत, पाली तक बढ़ आया. किन्तु जब वह मेवाड़ के परगनो पर आक्रमण करने लगा तो बात ज्यादा बढ़ गयी. कुम्भा वचन में बंधा था. यहाँ गौरीशंकर ओझा लिखते है कि एक बार जोश में आकर जोधा ने चित्तोड़ तक पर आक्रमण का फैसला लिया. वह अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था. जोधपुर के चारण साहित्य में तो यहाँ तक कहा गया है कि जोधा ने चित्तोड़ पर आक्रमण कर उसके दरवाज़े जला दिए. किन्तु इतिहासकार इसे सच नहीं मानते. क्योंकि उस दौर में कुम्भा ने गुजरात, मंदसौर, सिरोही, बूंदी, डूंगरपुर आदि शासकों को हराया था. उस वक़्त मेवाड़ की सीमा सीहोर (म.प्र.) से हिसार (हरियाणा) तक थी. केवल हाडोती के रावल (हाडा) और मेरवाडा (अजयमेरू अथवा अजमेर) अपनी स्वतंत्रता अक्षुण बनाये हुए थे.
जोधा द्वारा बार बार मेवाड़ के परगनो पर आक्रमण और कुम्भा द्वारा उसे कुछ नहीं कहे जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच संधि हुई. इतिहासकार लिखते है कि इस वक़्त जोधा ने अपनी बेटी “श्रृंगार देवी” का विवाह कुम्भा के बेटे रायमल से किया. अनुमान होता है कि जोधा ने मेवाड़ से अपना बैर बेटी देकर मिटाने की कोशिश की हो. किन्तु मारवाड के इतिहास में इस घटना का उल्लेख नहीं मिलता. मेवाड़ के इतिहास (वीर विनोद एवं कर्नल जेम्स टोड) में इस विवाह के बारे में लिखा गया है. बाद में इसी श्रृंगार देवी ने चित्तोड़ से बारह मील दूर गौसुंडी गांव में बावडी बनवाई,जिसके शिलालेख अब तक विद्यमान है.
मेवाड़ और मारवाड में हुई संधि में सीमा निर्धारण की आवश्यकता हुई. तय किया गया कि जहाँ जहाँ तक बबूल के पेड है, वह इलाका मारवाड में और जहाँ जहाँ आम-आंवला के पेड हो, वह स्थान हमेशा के लिए मेवाड़ का रहेगा. यह सीमांकन प्रायः स्थायी हो गया. इस सीमांकन के बाद सोजत (मेरवाडा-अजमेर के ब्यावर की सीमा तक) से थार (वर्तमान पाकिस्तान के सिंध की सीमा तक) तक और बीकानेर राज्य से बाड़मेर तक का भाग मारवाड के पास तथा बूंदी से लेकर वागड़ (डूंगरपुर) तथा इडर से मंदसौर तक का भाग मेवाड़ कहलाया. यद्यपि मेवाड़ इस से भी बड़ा था किन्तु आम्बेर (जयपुर), झुंझुनू, मत्स्य नगर, भरतपुर आदि मेवाड़ के करदाता के रूप में जाने जाते थे. उस वक़्त मेवाड़ मुस्लिम त्रिकोण (नागौर- गुजरात-मालवा) के बीच फंसा राजपूती राज्य था. एक समय में जब कुम्भा ने मालवा की राजधानी मांडू और गुजरात की राजधानी “अहमद नगर’ पर हमला किया तो दोनों मुस्लिम शासकों ने कुम्भा को “हिंदू-सुरत्राण” की उपाधि से नवाजा. इसके शिला लेख कुम्भलगढ़ और राणकपुर के मंदिरों में मिलते है.
बाद में कुम्भा के बेटे महाराणा सांगा ने जब खानवा में बाबर से युद्ध किया तो मारवाड ने मेवाड़ का बराबर साथ दिया. इस से पता चलता है कि बैर सदा नहीं रहता. जोधा ने भी मेवाड़ की ओर से आक्रमण के आशंकाएं खत्म होते ही जोधपुर नगर बसाया....!

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

MARWARI JOKES ( CHUTKULE)


एक राजस्थानी व्यापारी मुबंई की बैँक मेँ गया,
और बैँक मेनेजर से रु.50,000 का लोन मांगा.
बैँक मेनेजर ने गेरेँटर मांगा.


राजस्थानी ने अपनी BMW कार 🚔जो बैँक के सामने पार्क की हुई थी उसको गेरेँटी के तरीके से जमा करवा दी.


मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए,
और लोन देकर गाडी को कस्टडी मेँ खडी करने के लिए कर्मचारी को सुचना दी.
राजस्थानी 50,000 रुपये लेकर चला गया.


बैँक मेनेजर और कर्मचारी उस राजस्थानी पर हँसने लगे और बात करने लगे कि यह करोडपति होते हुए भी अपनी गाडी सिर्फ 50,000 मेँ गिरवी रख कर चला गया.

कितना बेवकुफ आदमी है.😗😗


उसके बाद 2 महीने बाद राजस्थानी वापस बैँक मे गया और लोन की सभी रकम देकर अपनी गाडी वापस लेने की इच्छा दर्शायी.


बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 50,000 मुल रकम के साथ 1250 रुपये ब्याज.
राजस्थानी ने पुरे पैसे दे दिए.


बैँक मेनेजर से रहा नही गया और उसने पुछा : कि आप इतने करोडपति होते  भी आपको 50,000 रुपयो कि जरुरत कैसे पडी.?


राजस्थानी ने जवाब दिया : मैँ राजस्थान से आया था.
मैँ अमेरिका जा रहा था.
मुबंई से मेरी फ्लाइट थी.
मुबंई मेँ मेरी गाडी कहा पार्क करनी है यह मेरी सबसे बडी प्रोबलम थी.


लेकिन इस प्रोबलम को आपने हल कर दिया.
मेरी गाडी 🚔भी सेफ कस्टडी मेँ दो महीने तक संभाल के रखा और 50,000 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए दोनो काम करने का चार्ज लगा सिर्फ 1250 रुपये.


आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!


इसिलिए कहते दोस्तो कि

 "जहा ना पहुचे कोई गाडी वहा पहुच जाता है मारवाडी....
________________________________________________

अगर मोबाइल rajasthan में बनता होता तो मोबाइल में ये 
मेसेज टेम्प्लेट्स होते -

1.पाछो फ़ोन कर,

2.कचोरी लेतो आ

3.फ़ोन में पैसा घला दे .

4.सुबह -सुबह माथो मत खा 


5.अबार कॉल मत कर , लुगाई कने ही सूती है 


6.बाद में बात करू , मुंडा में गुटको है 


7.थारी सोगन पैसा कोनी....


और जोरदार चुटकुला www.rajrangilo.blogspot.com पर

रविवार, 22 दिसंबर 2013

INTERESTING PICTURES AND VIDEOS OF JODHPUR



PICTURES OF JODHPUR

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

INTERESTING FACTS


जोधपुर EXCLUSIVE... Part - 1
1-दो ब्रेड के बीच में मिर्ची बड़ा दबा के खाना यहाँ का खास ब...्रेक फास्ट माना जाता है.
2-मिठाई की दूकान पर खड़े-खड़े आधा किलो गुलाब जामुन खाते हुए जोधपुर में सहज ही किसी को देखा जा सकता है.
3-गर्मी से बचाव के लिए चूने में नील मिला कर घर को पोतने का रिवाज़ सिर्फ और सिर्फ जोधपुर में ही है.
4-बैंत मार गणगौर जैसा त्योंहार सिर्फ जोधपुर में मनाया जाता है,जिसमे पूरी रात सड़कों पर महिलाओं का राज़ चलता है.
5-दाल-बाटी-चूरमा के लिए जोधपुर में कहा जाता है....दाल हँसती हुई,चूरमा रोता हुआ ओर्बती खिल-खिल होनी चाहिए.मतलब-दाल चटपटी-मसालेदार,चूरमा ढेर सारे घी वाला और बाटी सिक के तिडकी हुई होनी चाहिए.
6-पानी की सप्लाई शुरू होते ही घर का आँगन धोने का रिवाज़ जोधपुर में ही है.
7-हरेक गली के नुक्कड़ पर पात्र की खुली कुण्डी जोधपुर में लगभग हर जगह मिल जायेगी,जहाँ घर का बचा-खुचा भोजन गायों को डाला जाता है.
8-किसी भी काम को सीधे मना करने की आदत किसी भी "जोधपुरी" की नहीं होती.बहाने बना के टाल देंगे,मगर सीधे मना नहीं करेंगे.इस शैली के लिए यहाँ एक खास शब्द है..."गोली देना"..
9-यहाँ फास्ट फ़ूड के नाम पर पिज्जा-बर्गर से ज्यादा मिर्ची बड़ा और प्याज की कचौरी ज्यादा पसंद की जाता है.यहाँ कहा जाता है कि जोधपुर में अखबारों से भी ज्यादा मिर्ची बड़े के बिक्री होती है.
10-सड़क पर लगे जाम में फँसने के बजाय जोधपुरी लोग पतली गालियों से निकल जाना पसंद करते हैं.
11-"घंटाघर"...जोधपुर में एक ऐसी जगह है जहाँ ,जन्म लेने वाले बच्चे के सामान से ले कर अंतिम संस्कार तक का सामान मिल जाता है.
12-जोधपुर के ऑटो रिक्शा अपनी विशेष साज-सज्जा के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
13-"के.पी."...यानि खांचा पोलिटिक्स की ट्रिक खास जोधपुरी अंदाज़ है,जिसमे भीड़ से किसी भी आदमी को सबके सामने चुप चाप अलग कोने में ले जा कर सिर्फ इतना पुछा जाता है..कैसे हो आप?
14-जोधपुरीयंस का खास जुमला है-"कांई सा" और "किकर"..इसका अर्थ है-कैसे हैं आप और इन दिनों क्या चल रहा है.
15 -"चैपी राखो"..इस शब्द कजोध्पुर में मतलब है-जो काम कर रहे हो,उसमे जुटे रहो.
16 - मिर्ची बड़ा,मावे की कचौरी और मेहरानगढ़ पर हर जोधपुर वासी को गर्व है.
17-जोधपुर में मिठाइयों की क्वालिटी उसमे डाली जाने वाली चीजों से नहीं आंकी जाती बल्कि इस से आंकी जाती है कि उनमे देसी घी कितना डाला गया है.
18-यहाँ की परंपरा में गालियों को घी की नालियाँ कहा जाता है.तभी तो यहाँ का बशीन्दा गाली देने पर भी नाराज़ नहीं होता,क्यों कि गाली भी इतने मीठे तरीके से दी जाती है,उसका असर ना के बराबर हो जाता है.
19-जोधपुर में रोजाना ६ हज़ार किलो बेसन सिर्फ मिर्ची बड़े बनाने में खर्च होता है.
20-"संध्या काल में शुभ - शुभ बोलना चाहिए " इसीलिए यहाँ शाम होते ही लोग बड़े से बड़ा पान मुहँ में दबा लेतें है , जिससे केवल ॐ की ध्वनि ही उच्चारित हो सके...

____________________________________________


Marwadi hone ka Garv Mahsus kijiye,
Kyoki:
1. Kul Income Tax me 24% hissa marvadio ka hai.
2. Kul Daan me 62% hissa marvadio ka hai.
3. Kul 16000 Goushala me 12000 marwadi Samuday dwara Sanchalit....
4. Bharat me kul 50000 marwadi Mandir aur
Tirth hai.
5. 46% Share Dalal marwadi hai.
6. Sabhi Pramukh News Paper k Malik marwadi hai.
7. Bharat k Vikash me 25% Yogdan marwadio ka
hai.
JABKI
KUL Marwadi SAMUDAY KI BHARAT ME JANSANKHYA SIRF 1% HI HAI.!
Plz forward 2 all marwadi 2 make dm feel gud
n
others 2 knw dat wat marwadis are..:
MARWADI'S ROCKKKKKKK

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

SAJID CHHIPA REGARDING NAINSI OF JODHPUR


MY ANDROID APPS                                                                MY WEBSITES
1. BESTCAREERS                                                                  1.HOT CAREERS IN INDIA
 2SMSKING                                                                             2.COOL INDIAN SMS
 3. AHAJODHPUR                                                                   3.INCREDIBLE JODHPUR
                                                                                                    4.HISTORY OF POKARAN BLOG
                                                                                                    5. INCREDIBLE JODHPUR BLOG
                                                                                                    6. PHYSICS FOR CLASSXI- XII
                                                                                                    7.HOT PROPERTIES IN JODHPUR

नटियो मूंतो नैणसी
सम्वत् 1723 में महाराजा जसवन्तसिंह औरंगाबाद में थे और उनके दीवान मुहरणोत नैरणसी तथा उसका भाई सुन्दरदास दोनों उनके साथ थे। किसी कारणवश श् महाराज उनसे अप्रसन्न हो गये तथा पोैष सुदी 9 को उन दोनों को कैद कर लिया
         सम्वत् 1725 में महाराजा ने एक लाख रूपया
दण्ड लगााकर इन दोनो भाईयो को छोङ दिया ,परन्तु इन्होने एक पैसा तक देना स्वीकार न किया । इस विषय पर निम्नलिखित दोहे आज श्ी प्रसिद्ध है
          लाख लखारां नीपजे बड पीपल री साख।
                 नटियो मूंतो नैरणसी, तांबो देरा तलाक।।
                  लेसो पीपल लाख, लाख लखारा लावसो।  
                  तांबो देरणा तलाक, नटिया सुन्दर नैरणसी।।
नैरणसी और सुन्दरदास के दण्ड के रूपये देना अस्वीकार करने पर वि.स. 1726 माघ बदी 9 को फिर वे दोनो कैद कर दिये गये और उन पर रूपयो के लिए सख्तियां होती रही। फिर कैद की हालत में ही इन दोनो को महाराज ने
औरंगाबाद से मारवाड. को भेज दिया। दोनो वीर प्रकृति के कारण इन्होने महाराज के छोटे आदमियों की सख्तियां सहन की अपेक्षा वीरता से मरना उचित समझा वि०सं० 1727 की भाद्रपद बदी 13 को इन्होने अपने पेट में कटार मारकर मार्ग में ही शरीरांत कर दिया। इस प्रकार मरुधरा के महापुरुष,विद्यानुरागी,इतिहास प्रेमी ,नीति निपुण नैणसी की जीवनलीला का अन्त हुआ।
           








बुधवार, 6 नवंबर 2013

INCREDIBLE SURYANAGARI JODHPUR


                                                                                    
www.saleunlimited.blogspot.in
                                                                  
SURYANAGARI


Jodhpur city is popularly known as ‘SURYANAGARI’ due to some geographical factors-
  1. The solar radiation average in KWH/sq.m is one of the highest in the country, which is 6.0 KWH/sq.m. In the months of May and June it gets further increased to 7.4 KWH/sq.m.
  2. The available sunshine is comparatively longer, which is 8.5 as an average.
  3. Owing to above facts the temperature is also higher. The highest temperature recorded so far is 48 degree Celsius. The higher temperature influences the flow of winds. It reaches up to 14.2 km per hour.
  4. the abundant solar radiation, sunshine and higher wind flow further influence the humidity. In the month of April it is 31% at 8.30 A.M. and drops to 14% in the afternoon.
  5. The cloudy days are few, with an average of 18 days, and an average of 360-370mm.
Jodhpur city is also known as Blue city or the Gateway of the Thar desert. The city has a long and glorious historical past characterized by the valiance of the Rathore clan of Rajputs that ruled for over six centuries.

SPECIAL FACTS REGARDING JODHPUR -

Jodhpur district comprises of  11 tehsils- Jodhpur, Bawari, Balesar, Pipar, Phalodi, Osian, Bhopalgarh, Baap, Shergarh, Luni and Bilara. It has seven subdivisions- Jodhpur,  Pipar, Phalodi, Osian, Bhopalgarh, , Shergarh, Luni  and 10 panchayat samitis. The district has 10 state assembly seats.


POPULATION STATISTICS-

According to polulation census 2011 total population is 36,85,681.
Sex ratio is 915 per thousand male.
Density is 161 persons per sq. km.
Literacy rate is 67.06 (Male literacy 80.46 and Female Literacy 52.57)

HISTORY OF RATHORS OF JODHPUR

It is quite a matter of debate regarding origin of Rathore clan of Rajputs. Various theories has been propounded-

  1. The clan originated from the Rashtrakuta dynasty of the south.
  2. The founder of Rathore clan Rao Sihaji, was the prince of Kannauj and son of  king Jaichand.
  3. They belonged to the Badayun dynasty of Western Uttar Pradesh.
  4. They migrated from present Western Uttar-pradesh to Pali region of Rajasthan and founded dynasty.
The tenth descendent of  Rao Sihaji, Rao Chunda consolidated his powers in Mandore, the territory previously held by Parihars in 1395 A.D.

The detailed family tree of Rathores of Marwar can be viewed from the link http://bajekan.abhinayrathore.com/rathore_vanshavali.php and http://freepages.genealogy.rootsweb.ancestry.com/~princelystates/states/r/rathore.html

TOURIST HOT SPOTS IN JODHPUR -
  1. MEHARANGARH FORT- Built in 1459 A.D. by Rao Jodha on chidiayatoonk hill at the height of 125 meters, spreading over 4 km on a perpendicular plane. The walls of Moti Mahal, Sheesh Mahal, and Phool Mahal is exquisitely latticed and elaborately carved and adorned, which makes it one of the best Forts in India.
  2. Jaswant Thada- It is cenotaph of Maharaja Jaswant Singh II, built in white marble. It is situated close to Jodhpur Fort.
  3. Ummaid Bhawan Palace- Built in 1940’s to employ people of Jodhpur stricken by long famine. A part of palace is museum, one part is running as a Taj group Hotel and one part is the residence of Maharaja of Jodhpur.
  4. Ganesh Temple- Founded 150 years ago on Rata doongari. It has a 8” statue of Lord Ganesha.
  5. Mandore- Known as ancient capital of Marwar, situated towards North, hardly 8 kms from the main city. The hall of fame is worth visited. Sixteen statues are carved from a single rock, includes statue of Shri Ramdev, Harbuji, etc. which are revered gods of this region. It is royal cenotaphs of King of Marwar. There is a large garden but not well maintained. The ruins of the old fort lies on the hill of Mandore.
  6. Balsamand lake and Palace- The palace consists of  finely carved and latticed windows was built by the Maharaja Sur Singhji near Balsamand lake in 19th century.
  7. Kaylana lake- Constructed by Sir Pratap Singh in 1872 spreads on over 80 sq. kms area . Recently the Lake has been developed by Jodhpur development Authority. Boating facility has also been provided to the tourists.
  8. Osian- It is ancient city of Marwar situated 65 km from jodhpur, is famous for Sun temple, Sachiya templeand 16 jain temples dedicated to Lord Mahavira, the last Jain tirthankars.
  9. Rai- ka- Baag- Palace- Built by Haadi Rani of Maharaja Jaswant Singh I. Swami Dayanand stayed and gave sermons in this palace.
  10. Ranchodji Temple- constructed in red stone by Jadeja Queen of  Maharaja Jaswant Singh I.
  11. Ummed Garden- Developed by Maharaja Ummed Singh in 80 acres. It also housed Jodhpur Zoo. There is a Government Museum at the centre of the garden.
  12. Siddha Nath- Temble is situated near Takhat Sagar hills, was developed by Saints Narain swani and Nepali baba- a four fingered in his hand and foot.
  13. Achal Nath Shivalaya- Built in 1531 by queen Nanak Devi of Maharaja Rao Ganga in Chittar stone.
  14. Others- Guda Bishnoi, Fort Khejarla, Jaswant Sagar Dam, Arna Jharna, Ghanta Ghar, Shyam Bihari temple Chopasani, Samadhi of Saint chidianathji at Palasani, Lake Gulab sagar

HISTORY OF JODHPUR : मारवाड़ का संक्षिप्त इतिहास

  Introduction- The history of Jodhpur, a city in the Indian state of Rajasthan, is rich and vibrant, spanning several centuries. From its o...

MEGA SALE!!! RUSH TO AMAZON