Translate

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

जोधपुर, सिर्फ हमारा जोधपुर

जोधपुर,
सिर्फ हमारा जोधपुर

वो गर्मीयो की शाम,
ओर वो जालोरी गेट का "जाम"
.
वो कायलाना रोड की "हवा",
ओर वो गान्धी हॉस्पिटल की "दवा"

वो घन्टाघर कि"शाँपींग"
ओर सिटी बस कि"हिटिंग"

वो रिषभ के "सुट"
ओर वो नई सडक वाले के "बुट"

वो सोजती गेट के "पानी पुडी"
ओर पुन्गलपाडे के महशूर "गुलाब जामुन

वो  जालोरी गेट कि "आइसक्रीम"
ओर वो नींबू सोडा
वे राजमाता स्कूल के पाटे     और सिटी मे अते ही सौटे
वो घनश्यमजी मंदिर कि "शान"
ओर वो सावंरीया का "पान"

वो बी रोड कि"पावभाजी"
ओर वो  दाबेली वाले कि "आलू टिक्की"

वो आईस्क्रीम वाले का "शेक"
ओर  15a.d  का "केक"

वो ठेले का "अचार"
ओर आप सभी कर रहे "विचार"

वो "कुद्दुस" की  "चाय"☕
ओर वो सूर्या  कि "नमकीन"

वे SMS Schoolके "नजारे"
ओर शास्ञी सर्कल के ठंडे "फवारे"

वो उम्मेद स्कूल  की "सडके"
जहा ना जाने कितने दिल "धडके"

वो मस्ती भरी कि "यादें"
ऐसी है कुछ हमारे 
"जोधपुर" की" बातें"
 
जोधपुर वाले या जोधपुर से नाता हो तो आगे FORWARD करो यारो ...,,,,  

जोधपुर तो जोधपुर है,,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

HISTORY OF JODHPUR : मारवाड़ का संक्षिप्त इतिहास

  Introduction- The history of Jodhpur, a city in the Indian state of Rajasthan, is rich and vibrant, spanning several centuries. From its o...

MEGA SALE!!! RUSH TO AMAZON