मुण्ड कटै और रुण्ड लड़े इतिहास हमे बताता है
अरे खुद्दारी से जीना केवल राजस्थान सिखाता है
यहाँ राणा सा देशभक्त और चेतक की स्वामिभक्ति है
अरे घास की रोटी खाकर भी लड़ने की शक्ति है
है राष्ट्र सुरक्षित जो भालो की नोको पर कहते है
इस माटी के कण कण मे राणा प्रताप रहते है
जय प्रताप
जय राजस्थान
राजस्थान का गौरव महाराणा प्रताप की475 वी जयन्ती पर प्रदेशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें